{ads}

मिस्टर एन्ड मिस पिंकसिटी सीजन 7 के जयपुर ऑडिशन के फर्स्ट राउंड का हुआ आयोजन

 

-- वाइट एन्ड ब्लू ड्रेस कॉम्बिनेशन में मॉडल्स का लुक के साथ साथ आईक्यू हुआ टेस्ट, स्किल्स व टैलेंट से किया गया जूरी को इम्प्रेस। 

-- टोटल 5 ऑडिशन राउंड्स में हुनर दिखा सकेंगे प्रतिभागी, सितंबर में जयपुर में आयोजित होगा ग्रैंड फिनाले।

-------------------------------

मिस्टर वर्मा इवेंट्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से आयोजित किए जा रहे मिस व मिस्टर केटेगरी के स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट "मिस्टर एन्ड मिस पिंकसिटी सीजन 7" के जयपुर ऑडिशन के फर्स्ट राउंड का आयोजन सोडाला स्वेज फार्म रोड स्थित चायरिश कैफे होटल में किया गया। आज के ऑडिशन की शुरुआत इंट्रोडक्शन राउंड के साथ में हुई, इसके बाद क्वेश्चन आंसर राउंड और अंत में टैलेंट राउंड आयोजित किया गया। जिसमें बारी बारी से पार्टिसिपेंट्स ने अपने स्किल्स को टैलेंट के साथ में प्रस्तुत किया।


आयोजक गौरव वर्मा ने बताया कि यह इस पेजेन्ट के जयपुर ऑडिशन का पहला राउंड है। इसके बाद चार ऑडिशन राउंड्स का आयोजन भी जयपुर में किया जाएगा। जो लोग इस ऑडिशन में हिस्सा नहीं ले पाए हैं वह आगे होने वाले इन ऑडिशन राउंड में से किसी में भी पार्टिसिपेट कर अपने आप को प्रूव कर सकते हैं। आज के इस ऑडिशन में सभी ने रैंप वॉक, इंटरव्यू राउंड, क्वेश्चन आंसर राउंड व एप्टीट्यूड सेशन में अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। पार्टिसिपेंट्स से जूरी द्वारा उनके फ्यूचर, कैरियर प्लान, रोल मॉडल, इंस्पिरेशन इत्यादि के बारे में सवाल किए गए। इसके जवाब में मॉडल्स ने अपने टैलेंट, स्किल्स व आर्ट से जूरी को इम्प्रेस करने की कोशिश की। इस ऑडिशन के लिए शहर व आस पास की जगहों से 500 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुई हैं। जिसमें से जूरी मेंबर्स द्वारा चुने गए बेस्ट कैंडिडेट्स को आगे होने वाले ऑडिशन राउंड्स के लिए सेलेक्ट किया जाएगा। 


उन्होंने आगे बताया कि इस पेजेंट के फिनाले से पहले पार्टिसिपेंट्स के लिए फैशन पोर्टफोलियो, लुक लॉन्च, टैलेंट राउंड, योगा सेशन जैसी कई सारी मल्टी एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा। इस ब्यूटी पेजेंट का ग्रैंड फिनाले सितंबर में गुलाबी नगरी जयपुर में ही आयोजित किया जाएगा। 


इस ऑडिशन के जूरी पैनल में मिस्टर पिंकसिटी 2022 अंश, मिस पिंकसिटी 2022 रोशनी, मिस पिंकसिटी 2021 रनरअप दिया चोपड़ा, मिस पिंकसिटी 2021 रिचा शर्मा, मिस पिंकसिटी 2020 सृष्टि खत्री, मिस पिंकसिटी सेकेंड रनरअप 2021 आशा कुमारी, मिस पिंकसिटी बेस्ट वॉक 2021 यश्विनी सारस्वत, मिस्टर पिंकसिटी 2020 योगेश नवलानी, मिस्टर पिंकसिटी 2019 युवराज सिंह चौहान, मिस्टर पिंकसिटी 2018 मिलन कुमार, मिस्टर पिंकसिटी बेस्ट वॉक 2021 रवि जांगिड उपस्थित रहे। गेस्ट के तौर पर चायरिश कैफे के ऑनर अभिषेक, फैशन डिजाइनर राजवीर राठौड़ और इमरान मौजूद रहे। इवेंट में एंकरिंग नीरज रावल ने की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advt

Below Post Ad

Advt

Copyright Footer

Advt