ड्रीम अचीवर्स क्लब का नारी इन साडी कार्यक्रम संपन्न हुआ
--ड्रीम अचीवर्स क्लब द्वारा दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में कोविड 19 की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए नारी इन साडी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।--कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में गुलाबो सपेरा, पूनम खंगारोत, शिल्पी शाह, ममता शर्मा, राखी सपेरा, तमन्ना शर्मा, आंचल पूरी, भावना महर्षि, दीपिका शर्मा, मनीष शर्मा, सुष्मिता दवे, महन्त रवि शंकर व लियाकत अली प्रमुख रहे।इस अनूठे कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मूवर्स एंड शेकर्स डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल, प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन व वाइस प्रेसिडेंट शिल्पा अग्रवाल ने ड्रीम अचीवर्स क्लब के बारे में जानकारी दी। ये क्लब सदैव महिला उत्थान व नारी सशक्तीकरण के लिए तत्पर रहता है, क्योंकि इसका मानना है की एक सशक्त नारी एक सशक्त समाज के निर्माण में सहायक है। नारी उत्थान के इस कार्यक्रम को संजोने में अहम योगदान दिया भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स, मरुधर बुलेटिन, राज सोप व कॉर्नेटो ने। कार्यक्रम में शॉ ओपनर नेहा महेश्वरी ने अपने डिज़ाइनर कलेक्शन के साथ रैंप वॉक किया और कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने साड़ी में रैंप वॉक किया और अपने हुनर को दर्शाया।आयोजित रैंप वॉक में निर्णायक की भूमिका निभाई बॉलीवुड ड्रेस डिज़ाइनर संजय शर्मा , रोहित खत्री व फिटनेस एक्सपर्ट व गैलेक्सी इंडिया विनर पूर्वा राणावत ने। निर्णायक मंडल द्वारा ट्विंकल मेहता को प्रथम , प्रथमरनरअप योगिता पारीक को व सुरभि अग्रवाल को द्वीतीय रनरअप घोषित किया गया । 7अन्य टाइटल भी दिए गए।लियाकत अली , जीत भारद्वाज व दीपिका शर्मा की गायकी ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। गुलाबो सपेरा जी की अपनी टीम के साथ प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। क्लब के सदस्यों - नीरू दहाल, सुप्रिया अग्रवाल,आशा जांगीड़, शिल्पी सक्सेना, शिवानी सक्सेना,गायत्री सिंह,मीना सैनी, कुशम डागर, शैली अग्रवाल, नेहा माहेश्वरी, प्रीति अथिया ,रेनू कुशवाह, अनिता शर्मा, सुनीता कराडिया, प्रिया अग्रवाल, शैली अग्रवाल, संजू शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।कोरियोग्राफर रोहित शर्मा व सीमा सेठी ने भी सभी प्रतिभागियों को रैंप वॉक सीखा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिल्डडोर व सांता क्लोथ्स का योगदान प्रमुख रहा। सम्पूर्ण समारोह को अपनी आवाज से संजोया एंकर/मॉडल शिखा जैन ने। कार्यक्रम को विराम दिया प्रतिभा त्यागी ने अपने कलेक्शन के साथ।
--ड्रीम अचीवर्स क्लब द्वारा दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान में कोविड 19 की सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए नारी इन साडी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
--कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में गुलाबो सपेरा, पूनम खंगारोत, शिल्पी शाह, ममता शर्मा, राखी सपेरा, तमन्ना शर्मा, आंचल पूरी, भावना महर्षि, दीपिका शर्मा, मनीष शर्मा, सुष्मिता दवे, महन्त रवि शंकर व लियाकत अली प्रमुख रहे।
इस अनूठे कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मूवर्स एंड शेकर्स डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल, प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन व वाइस प्रेसिडेंट शिल्पा अग्रवाल ने ड्रीम अचीवर्स क्लब के बारे में जानकारी दी। ये क्लब सदैव महिला उत्थान व नारी सशक्तीकरण के लिए तत्पर रहता है, क्योंकि इसका मानना है की एक सशक्त नारी एक सशक्त समाज के निर्माण में सहायक है।
नारी उत्थान के इस कार्यक्रम को संजोने में अहम योगदान दिया भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स, मरुधर बुलेटिन, राज सोप व कॉर्नेटो ने। कार्यक्रम में शॉ ओपनर नेहा महेश्वरी ने अपने डिज़ाइनर कलेक्शन के साथ रैंप वॉक किया और कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने साड़ी में रैंप वॉक किया और अपने हुनर को दर्शाया।आयोजित रैंप वॉक में निर्णायक की भूमिका निभाई बॉलीवुड ड्रेस डिज़ाइनर संजय शर्मा , रोहित खत्री व फिटनेस एक्सपर्ट व गैलेक्सी इंडिया विनर पूर्वा राणावत ने। निर्णायक मंडल द्वारा ट्विंकल मेहता को प्रथम , प्रथमरनरअप योगिता पारीक को व सुरभि अग्रवाल को द्वीतीय रनरअप घोषित किया गया । 7अन्य टाइटल भी दिए गए।
लियाकत अली , जीत भारद्वाज व दीपिका शर्मा की गायकी ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। गुलाबो सपेरा जी की अपनी टीम के साथ प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। क्लब के सदस्यों - नीरू दहाल, सुप्रिया अग्रवाल,आशा जांगीड़, शिल्पी सक्सेना, शिवानी सक्सेना,गायत्री सिंह,मीना सैनी, कुशम डागर, शैली अग्रवाल, नेहा माहेश्वरी, प्रीति अथिया ,रेनू कुशवाह, अनिता शर्मा, सुनीता कराडिया, प्रिया अग्रवाल, शैली अग्रवाल, संजू शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
कोरियोग्राफर रोहित शर्मा व सीमा सेठी ने भी सभी प्रतिभागियों को रैंप वॉक सीखा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हिल्डडोर व सांता क्लोथ्स का योगदान प्रमुख रहा। सम्पूर्ण समारोह को अपनी आवाज से संजोया एंकर/मॉडल शिखा जैन ने। कार्यक्रम को विराम दिया प्रतिभा त्यागी ने अपने कलेक्शन के साथ।