Elite Miss Rajasthan-2023: राजस्थान की टॉप 26 फाइनलिस्ट का हुआ चयन

जयपुर: राजस्थान की सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान-2023 सीजन-10 की टॉप 26 फाइनलिस्ट की घोषणा हो गई है। इन 26 लड़कियों को पूरे राजस्थान से चुना गया है। ये सभी लड़कियां 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच हैं और इनमें से एक को एलीट मिस राजस्थान-2023 का ताज पहनाया जाएगा। फाइनलिस्ट […]

Wed, 01 Nov 2023 07:58 AM (IST)
 0
Elite Miss Rajasthan-2023: राजस्थान की टॉप 26 फाइनलिस्ट का हुआ चयन
Elite Miss Rajasthan-2023: राजस्थान की टॉप 26 फाइनलिस्ट का हुआ चयन

जयपुर: राजस्थान की सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान-2023 सीजन-10 की टॉप 26 फाइनलिस्ट की घोषणा हो गई है। इन 26 लड़कियों को पूरे राजस्थान से चुना गया है। ये सभी लड़कियां 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच हैं और इनमें से एक को एलीट मिस राजस्थान-2023 का ताज पहनाया जाएगा।

फाइनलिस्ट की घोषणा जयपुर के होटल शकुन में हुई। इस दौरान फाइनलिस्ट की सेश सेरेमनी भी हुई। इस अवसर पर प्रोग्राम के चीफ गेस्ट डॉ. जगदीश चंद्रा, आचार्य हिमानी शास्त्री और पेट्रोन जेडी माहेश्वरी ने फाइनलिस्ट को मोटिवेट किया।

शो डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि सभी फाइनलिस्ट को अजमेर रोड स्थित समस्कारा रिसोर्ट में 7 दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी। इसके बाद जयपुर में ही फिनाले होगा, जो 5 नवंबर को होगा। फिनाले में एलीट मिस राजस्थान-2023 के सिर ताज सजेगा और तीन टॉप विनर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी।

ये हैं टॉप 26 फाइनलिस्ट:

  • मल्हारी सिंह
  • क्रत्वी सिंह राठौड़
  • उर्वशी सोनी
  • अल्फिरदौश खान
  • शशि मीना
  • स्नेहा शर्मा
  • मनीषा सिंह
  • मुस्कान कोठारी
  • पीहू चौधरी
  • दीपाली जैन
  • विशाखा खत्री
  • नैना परमार
  • सुहाना तोमर
  • श्रेया शर्मा
  • योगिता धैया
  • मिताली कुमावत
  • समीक्षा अरोड़ा
  • ईशा तुलायत
  • इशिता मेहता
  • मनीषा वाधवानी
  • नेहा शेखावत
  • मंशा परनामी
  • प्रत्यक्षा शाह
  • स्तुति बर्थवाल
  • अलका चौधरी
  • कविता चौधरी

फाइनलिस्ट के नामों की घोषणा के बाद सभी ने खुशी का इजहार किया।