रघुवीर बिश्नोई बने मिस्टर राजस्थान 2025, डिप्टी कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से की खास मुलाकात

जोधपुर पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत, डिप्टी कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से मिले मिस्टर राजस्थान 2025 रघुवीर बिश्नोई।

Oct 21, 2025 - 21:39
 0
रघुवीर बिश्नोई बने मिस्टर राजस्थान 2025, डिप्टी कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से की खास मुलाकात
रघुवीर बिश्नोई बने मिस्टर राजस्थान 2025, डिप्टी कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से की खास मुलाकात

राजस्थान की नीली नगरी जोधपुर के रहने वाले रघुवीर बिश्नोई ने हाल ही में राजधानी जयपुर में आयोजित हुए राजस्थान के पहले और सबसे बड़े मेल पेजेंट मिस्टर राजस्थान 2025 प्रतियोगिता में अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर विजेता का ताज अपने नाम किया। अपने गृहक्षेत्र जोधपुर पहुंचे रघुवीर का घर परिवार एवं समाज के लोगों ने जबरदस्त स्वागत सम्मान किया, इसके साथ ही रघुवीर ने जोधपुर के डिप्टी कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से भी स्वागत भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। रघुवीर, जो पहले एक बॉक्सर रह चुके हैं, ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है। वे वर्तमान में मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर में अध्ययनरत हैं। जयपुर आने के बाद उन्होंने अपने सपनों और उम्मीदों को साकार करने के लिए खुद को अनुशासन, आत्मविश्वास और रचनात्मक सोच के साथ निखारा।

उन्होंने इस शो एवं अपने सफर के बारे में बताया कि जनवरी में जब उन्होंने मिस्टर राजस्थान का फॉर्म भरा, तभी से उन्होंने अपनी फिटनेस पर विशेष रूप से काम करना शुरू किया — रोज़ाना कड़ी मेहनत, जिम ट्रेनिंग और सख्त डाइट प्लान के साथ अपने शरीर को बुल्की से लीन शेप में बदलने की दिशा में कार्य किया। 14 सितंबर को ऑडिशन के दौरान रघुवीर ने अपने व्यक्तित्व की झलक जजों के सामने प्रस्तुत की और उन्हें मिस्टर राजस्थान 2025 के फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया। यह पल उनके लिए सपनों की मंज़िल की ओर एक बड़ा कदम था। इसके बाद उन्होंने लगातार तैयारी जारी रखी — कॉलेज के बाद देर रात तक प्रैक्टिस, फिटनेस ट्रेनिंग और आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में मेहनत की। 8 और 9 अक्टूबर को कोरियोग्राफी सेशन राहुल सर द्वारा करवाए गए, जिनसे उनकी रैंप वॉक और स्टेज प्रेज़ेंस में काफी सुधार आया।

10, 11 और 12 अक्टूबर को मुख्य प्रतियोगिता के विभिन्न राउंड्स आयोजित हुए —

सेल्फ स्टाइलिंग राउंड: जिसमें रघुवीर ने बोहेमियन लुक में अपने व्यक्तित्व को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया।

टैलेंट राउंड: जिसमें उन्होंने एक प्रभावशाली मोनोलॉग एक्टिंग प्रस्तुत की।

फिटनेस राउंड: जिसमें सहनशक्ति, लचीलापन और ताकत के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।

ट्रेडिशनल राउंड: जिसमें उन्होंने आत्मविश्वास के साथ पारंपरिक परिधान में वॉक की।

टक्सीडो राउंड: जिसमें उन्होंने अपने आकर्षक लुक और स्टाइल से सबका ध्यान आकर्षित किया।

रघुवीर को शो के दौरान मिस्टर एम्बेसडर का ख़िताब भी प्रदान किया गया। मिस्टर राजस्थान बनना और उस भावुक और गौरवपूर्ण पल को जीने को लेकर रघुवीर ने कहा कि यह सफलता उनके लिए सिर्फ एक खिताब नहीं, बल्कि उनकी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिणाम है।