चुनावों से पहले लोग कर रहे एक दूसरे को वोट देने के लिए जागरूक, कू पर पूरे दिन ट्रेंड होता रहा #PledgeToVote

 गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कू पर शुरू की वोटर्स को जागरूक करने की मुहिम 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो़ रहा है. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले आम लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए वोट डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं. बुधवार कोहिंदी के सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू पर दिन भर #PledgeToVote और  #KooVotersCampaign हैशटैग ट्रेंड करते रहे. गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पहल पर शुरू हुए इस जागरुकता अभियान में कई बड़े नेताओं और प्रभावशाली लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. Koo App अब वोटिंग का दौर आ गया है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना हम सभी का दायित्व है. आपसे निवेदन है कि आप भी इस चुनाव में वोट डालने की शपथ लेकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करें. लोकतंत्र में सबकी भागीदारी ही,हम सबकी जिम्मेदारी है. #PledgeToVote #KooVotersCampaign #Assemblyelections2022 #Novotertobeleftbehind #Goa - Chief Electoral Officer Goa (@ceogoa) 9 Feb 2022 मुहिम की शुरुआत करते हुए गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कू पर अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा, “अब वोटिंग का दौर आ गया है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना हम सभी का दायित्व है. आपसे निवेदन है कि आप भी इस चुनाव में वोट डालने की शपथ लेकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करें. लोकतंत्र में सबकी भागीदारी ही,हम सबकी जिम्मेदारी है.” Koo App आम आदमी पार्टी के सांसद @SanjayAzadSln की अपील - #VoteForJhaadu #PledgeToVote #KooVotersCampaign View attached media content - Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) 9 Feb 2022 इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए कई राजनेताओं और नामचीन हस्तियों ने भी इस हैशटैग के साथ लोगों से वोट डालने के लिए शपथ लेने की अपील की. Koo App On February 10, by pressing the button in front of the elephant symbol, make sister Mayawati ji victorious with huge votes and form a full majority government of BSP again like in 2007. #Vote4BSP View attached media content - Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 9 Feb 2022 क्यों मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं वोटर्स को जागरूक?इस मुहिम को शुरू करने के पीछे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, गोवा का उद्देश्य है कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं समेत सभी वोटर्स को मत के अधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा सके. कू ऍप पर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की भागीदारी चुनाव में सुनिश्चित की जाए और पहली बार मतदान करने वाले युवा इस चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग करें. Koo App इस बार जब वोट देने जाइएगा तो याद रखिएगा आपके भविष्य के लिए आप वोट कर रहे हैं, अपने हक के लिए आप वोट कर रहे हैं धर्म के नाम पर तुष्टीकरण के नाम पर वोट कतई मत दीजिएगाI #PledgeToVote #KooVotersCampaign. View attached media content - Rohit agarwal (@rohitagarwal85) 9 Feb 2022 चुनावों का देसी एक्शन कू ऍप परइंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऍप पर चुनावों का जबरदस्त देसी एक्शन देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव से जुड़े अपने सभी अपडेट्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले कू ऍप पर पहले डाल रही है. इसके साथ ही बसपा के महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र, RLD, AIMIM, SBSP, पीस पार्टी, PSP(L) और साथ ही सपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कू पर बेहद सक्रिय हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान, शिरोमणी अकाली दल से सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल भी कू पर बेहद सक्रिय हैं और इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से चुनाव प्रचार में भी लगे हैं. अगर गोवा की बात करें तो गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, दोनों उपमुख्यमंत्री, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई समेत कई दिग्गज नेता कू ऍप पर मौजूद हैं. Koo App 10 मार्च आ रहे अखिलेश #upelection2022, #upelectionresults View attached media content - Manoj KAKA (@manojsinghkaka) 8 Feb 2022 आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब वोटिंग की  शुरुआत हो रही है. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान होंगे और 10 मार्च को उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे. चुनावों से पहले कू ऍप पर चल रही इस मुहिम से वोटर्स को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल होने की अपील की जा रही है. आज से कू ऍप पर शुरू हुए इस अभियान में अभी और भी कई बड़े सेलेब्रिटीज और दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

चुनावों से पहले लोग कर रहे एक दूसरे को वोट देने के लिए जागरूक, कू पर पूरे दिन ट्रेंड होता रहा #PledgeToVote
चुनावों से पहले लोग कर रहे एक दूसरे को वोट देने के लिए जागरूक, कू पर पूरे दिन ट्रेंड होता रहा #PledgeToVote

 

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कू पर शुरू की वोटर्स को जागरूक करने की मुहिम
 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो़ रहा है. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले आम लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए वोट डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं. बुधवार को
हिंदी के सबसे बड़े माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू पर दिन भर #PledgeToVote और  #KooVotersCampaign हैशटैग ट्रेंड करते रहे. गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पहल पर शुरू हुए इस जागरुकता अभियान में कई बड़े नेताओं और प्रभावशाली लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Koo App
अब वोटिंग का दौर आ गया है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना हम सभी का दायित्व है. आपसे निवेदन है कि आप भी इस चुनाव में वोट डालने की शपथ लेकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करें. लोकतंत्र में सबकी भागीदारी ही,हम सबकी जिम्मेदारी है. #PledgeToVote #KooVotersCampaign #Assemblyelections2022 #Novotertobeleftbehind #Goa
- Chief Electoral Officer Goa (@ceogoa) 9 Feb 2022


मुहिम की शुरुआत करते हुए गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कू पर अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा, “अब वोटिंग का दौर आ गया है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना हम सभी का दायित्व है. आपसे निवेदन है कि आप भी इस चुनाव में वोट डालने की शपथ लेकर लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करें. लोकतंत्र में सबकी भागीदारी ही,हम सबकी जिम्मेदारी है.”


इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए कई राजनेताओं और नामचीन हस्तियों ने भी इस हैशटैग के साथ लोगों से वोट डालने के लिए शपथ लेने की अपील की.


क्यों मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर रहे हैं वोटर्स को जागरूक?
इस मुहिम को शुरू करने के पीछे मुख्य निर्वाचन अधिकारी, गोवा का उद्देश्य है कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं समेत सभी वोटर्स को मत के अधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा सके. कू ऍप पर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की भागीदारी चुनाव में सुनिश्चित की जाए और पहली बार मतदान करने वाले युवा इस चुनाव में अपने अधिकार का प्रयोग करें.


चुनावों का देसी एक्शन कू ऍप पर
इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऍप पर चुनावों का जबरदस्त देसी एक्शन देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनाव से जुड़े अपने सभी अपडेट्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले कू ऍप पर पहले डाल रही है. इसके साथ ही बसपा के महासचिव व सांसद सतीश चंद्र मिश्र, RLD, AIMIM, SBSP, पीस पार्टी, PSP(L) और साथ ही सपा एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कू पर बेहद सक्रिय हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय समेत, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान, शिरोमणी अकाली दल से सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल भी कू पर बेहद सक्रिय हैं और इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से चुनाव प्रचार में भी लगे हैं. अगर गोवा की बात करें तो गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत, दोनों उपमुख्यमंत्री, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई समेत कई दिग्गज नेता कू ऍप पर मौजूद हैं.


आपको बता दें कि देश के 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अब वोटिंग की  शुरुआत हो रही है. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान होंगे और 10 मार्च को उत्तर प्रदेश सहित इन सभी राज्यों के नतीजे आएंगे. चुनावों से पहले कू ऍप पर चल रही इस मुहिम से वोटर्स को जागरूक करने और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल होने की अपील की जा रही है. आज से कू ऍप पर शुरू हुए इस अभियान में अभी और भी कई बड़े सेलेब्रिटीज और दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.